/newsnation/media/media_files/2025/08/08/donald-trump-on-trade-deal-with-india-2025-08-08-07-08-58.jpg)
भारत के साथ व्यापार वार्ता करने से ट्रंप का इनकार Photograph: (X@realDonaldTrump)
India-US Trade Deal: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले दिनों भारत पर 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाकर इस विवाद को और बढ़ा दिया. इसके बाद अमेरिका ने भारतीय उत्पादों पर कुल 50 फीसदी टैरिफ लगा दिया. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ व्यापार वार्ता करने से भी इनकार कर दिया.
ट्रंप ने कहा कि फिलहाल भारत के साथ इस पर बातचीत नहीं होगी. जब तक कि हम इसे सुलझा नहीं लेते. गुरुवार को व्हाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप से पत्रकारों ने पूछा कि, क्या वे भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने की घोषणा के बाद व्यापार वार्ता आगे बढ़ने की उम्मीद करते हैं? इसके जवाब में ट्रंप ने कहा- नहीं, इसके बाद उन्होंने कहा कि, "जब तक हम इसे हल नहीं कर लेते, तब तक भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा."
#WATCH | Responding to ANI's question, 'Just to follow up India's tariff, do you expect increased trade negotiations since you have announced the 50% tariffs?', US President Donald Trump says, "No, not until we get it resolved."
— ANI (@ANI) August 7, 2025
(Source: US Network Pool via Reuters) pic.twitter.com/exAQCiKSJd
अमेरिका ने भारत पर लगाया 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ
बता दें कि ट्रंप जब से दूसरी बार अमेरिका की सत्ता में लौटे हैं, तब से दुनियाभर के देशों पर कड़े प्रतिबंध लगा चुके हैं. इसमें भारी भरकम टैरिफ लगाना भी शामिल है. हाल के दिनों में ट्रंप ने अपने टैरिफ 'बम' को एक बार फिर से फोड़ दिया. ट्रंप ने 30 जुलाई को भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की एलान किया. इसके साथ ही उन्होंने धमकी दी कि अगर अगर भारत बड़ी मात्रा में रूस से कच्चा तेल और सैन्य उपकरण खरीदता है, तो उसपर अलग से जुर्माना लगाया जाएगा.
इसके बाद 6 अगस्त को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी. इस तरह से अमेरिका ने भारत पर कुल 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया. अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर सेकेंडरी सैंक्शन लगाने की भी बात कही है.
पीएम मोदी ने दिया अमेरिका को सख्त संदेश
भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अमेरिका को सख्त संदेश दिया. पीएम मोदी ने कहा कि भारत अपने किसानों के हितों के साथ कोई समझौता नहीं करेगा. गुरुवार को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, 'किसानों का हित भारत की सर्वोच्च प्राथमिकता है. भारत किसानों, मछुआरों और डेयरी क्षेत्र से जुड़े लोगों के हितों से कभी समझौता नहीं करेगा.' इस दौरान पीएम मोदी ने ये भी कहा कि, "मुझे किसानों के हितों की रक्षा के लिए कीमत चुकानी पड़ेगी तो मैं इसके लिए तैयार हूं."
ये भी पढ़ें: चीन के AI मॉडल 'डीपसीक' से घबराया अमेरिका, जानें ट्रंप ने इसे 'वेकअप कॉल' क्यों कहा
ये भी पढ़ें: India-US Trade Deal: भारत पर फटा Donald Trump का Tariff Bomb, पड़ेगा ये बड़ा असर