Advertisment

'अगले चार साल अमेरिका का स्वर्णिम काल', राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद बोले डोनाल्ड ट्रंप

US Election Result 2024 Live Update: अमेरिका में एक बार फिर से ट्रंप की वापस का रास्ता साफ हो गया. डोनाल्ड ट्रंप ने 270 इलेक्टोरल कॉलेज के आंकड़े को छू लिया. जबकि कमला हैरिस उनसे काफी पीछे छूट गईं.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Donald Trump next president

अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत (ANI/Reuters)

Advertisment

US Election Result 2024 Live Update: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव पर दुनियाभर की नजरें टिकी हुई हैं. चुनावी नजीते सामने आ चुके हैं और डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर से अमेरिकी के राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं. ट्रंप की पार्टी रिपब्लिकन ने सीनेट का चुनाव जीत लिया है. वह 270 इलेक्टोरल कॉलेज जीतने में सफल हुए हैं. जबकि कमला हैरिस उनके काफी पीछे रह गई हैं.

रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने इंडियाना, केंटुकी और फ्लोरिडा जैसे राज्यों में भी जीत दर्ज की है. जबकि डेमोक्रेट पार्टी की प्रत्याशी कमला हैरिस ने वर्मोंट समेत कुछ राज्यों में जीती हैं. रिपब्लिकन की जीत के बाद ट्रंप ने कहा कि हमने इतिहास बनाया है. ऐसी राजनीतिक जीत कभी नहीं देखी. ट्रंप ने कहा कि सीनेट जीतना शानदार रहा.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: नीलामी से पहले अर्शदीप सिंह ने पंजाब किंग्स के साथ की गलत हरकत, एक्शन लेने को मजबूर प्रीति जिंटा!

स्विंग स्टेट्स में भी ट्रंप को मिला बहुमत

गौरतलब है कि अमेरिका के इस चुनाव के दौरान प्रचार में दोनों पार्टियों के उम्मीदवारों का पूरा फोकस देश की 7 स्विंग स्टेट्स पर था, जिनमें से सभी में ट्रंप की जात की उम्मीद है, क्योंकि ट्रंप इन राज्यों में आगे चल रहे हैं. यही नहीं इनमें से दो राज्यों में से डोनाल्ड ट्रंप जीत भी चुके हैं. बता दें कि अमेरिकी चुनाव को दुनिया का सबसे जटिल चुनाव माना जाता है. इस चुनावी प्रक्रिया में राष्ट्रपति बनने के लिए बहुमत का आंकड़ा 270 है. क्योंकि देश में कुल 538 इलेक्टोरल कॉलेज हैं, अगला राष्ट्रपति इलेक्टोरल कॉलेज से चुना जाएगा.

ये भी पढ़ें: अमेरिका में हिंदुओं ने बजाया डंका, इन हिंदू नेताओं ने चुनावों में दर्ज की जीत

क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी चुनाव में जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच पर अपने समर्थकों को संबोधित किया. इस दौरान ट्रंप ने कहा कि, "यह एक ऐसा आंदोलन है जिसे पहले कभी किसी ने नहीं देखा है. सच कहूं तो, मेरा मानना ​​है, यह अब तक का सबसे बड़ा राजनीतिक आंदोलन था. इस देश में ऐसा कुछ भी कभी नहीं हुआ है और शायद अब, यह महत्व के एक नए स्तर पर पहुंचने जा रहा है क्योंकि हम अपने देश को ठीक करने में मदद करने जा रहे हैं.'

ये भी पढ़ें: Donald Trump: ‘मैं आपके भविष्य और परिवार के लिए लड़ूंगा’, जीत के बाद ट्रंप ने किया जनता का अभिवादन

ट्रंप ने आगे कहा कि, 'हमारे पास एक ऐसा देश है जिसे मदद की ज़रूरत है. हम अपनी सीमाओं को ठीक करने जा रहे हैं, अपने देश के बारे में सब कुछ ठीक करने जा रहे हैं आज रात इतिहास एक कारण से है और कारण सिर्फ इतना है कि, हमने उन बाधाओं को पार कर लिया जिनके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था, यह बिल्कुल स्पष्ट है कि हमने सबसे अविश्वसनीय राजनीतिक जीत हासिल की है.'

  • Nov 06, 2024 19:36 IST
    सभी भारतीयों का वोट मिला है: अठावले

    केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का कहना है,'डोनाल्ड ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी से हैं और मेरी पार्टी का नाम भी रिपब्लिकन पार्टी है, इसलिए मैं बहुत खुश हूं. डोनाल्ड ट्रंप बहुत बड़े नेता हैं और वह वहां से चुने गए हैं और उन्हें सभी भारतीयों का वोट मिला है.'



  • Nov 06, 2024 19:34 IST
    हमें ट्रंप का अनुभव है वह पहले चार साल राष्ट्रपति रहे हैं: थरूर

    US Elections2024 नतीजों पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर का कहना है, "ऐसा लगता है जैसे वह (डोनाल्ड ट्रम्प) वापस आ रहे हैं.  सच्चाई यह है कि हमें ट्रंप का अनुभव है वह पहले चार साल राष्ट्रपति रहे हैं, इसलिए बहुत अधिक आश्चर्य नहीं  होना चाहिए. हम जानते हैं कि वह बहुत लेन-देन करने वाले नेता हैं. वह व्यापार के मामले में बहुत सख्त हैं. वह मोदी और भारत सरकार के साथ बहुत दोस्ताना व्यवहार रखते हैं. चीन के प्रति सख्त होना, निस्संदेह, चीन के साथ हमारी अपनी परेशानियों को देखते हुए, हमारे लिए बुरा नहीं है, इसलिए मुझे लगता है कि उसके मौजूदा ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर हम इस तरह की चीजों की उम्मीद कर सकते हैं.



  • Nov 06, 2024 15:01 IST
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को दी बधाई, जानें क्या कुछ कहा

    US Presidential Election Result 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी चुनाव में जीत के लिए डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक ट्वीट में कहा, 'आपकी ऐतिहासिक चुनावी जीत पर खुशी हुई. जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने के लिए उत्सुक हूं. आइए, मिलकर अपने लोगों की भलाई के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करें.'



  • Nov 06, 2024 13:43 IST
    हम अमेरिका को फिर से महान बनाएंगे- डोनाल्ड ट्रंप

    US Presidential Election 2024 Live: अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को मिली शानदार जीत के बाद उन्होंने कहा कि, 'आज से पहले ऐसा नजारा नहीं देखा. हम अपने बॉर्डर को मजबूत करेंगे. देश की सभी समस्याएं दूर करेंगे.' डोनाल्ड ट्रंप ने जीत के बाद अमेरिकी वोटर्स का आभार जताया. बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति होंगे.



  • Nov 06, 2024 13:40 IST
    अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की शानदार जीत

    US Presidential Election Result 2024: चार साल बाद अमेरिकी में एक बार फिर से डोनाल्ड ट्रंप का राज कायम होने जा रहा है. अमेरिकी चुनाव में मिली जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप अगले साल जनवरी में राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. डोनाल्ड ट्रंप ने जीत के आंकड़े 270 इलेक्टोरल कॉलेज को जीतने में सफलता पा ली है, जबकि कमला हैरिस अभी सिर्फ 224 सीटों पर ही टिकी हुई हैं.



  • Nov 06, 2024 11:21 IST
    अमेरिका में वोटों की गिनती जारी, वेस्ट वर्जीनिया और ओहियो में ट्रंप की जीत

    US Presidential Election Result Live Update: अमेरिकी राष्ट्रपति की रेस में ट्रंप काफी आगे निकल गए हैं. इस बीच रिपब्लिकन ने वेस्ट वर्जीनिया और ओहियो प्रांत में भी जीत दर्ज की गई. इसी के साथ ट्रंप ने अमेरिकी सीनेट पर नियंत्रण हासिल कर लिया, जिससे यह तय हो गया है कि डोनाल्ड ट्रंप की पार्टी अगले साल कांग्रेस के कम से कम एक सदन को नियंत्रित करेगी.



  • Nov 06, 2024 11:16 IST
    फिर से अश्वेत को राष्ट्रपति चाहते हैं अमेरिकी छात्र

    US Presidential Election Result Live Update: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान समाप्त हो चुका है और अब काउंटिंग हो रही है. जिसमें पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की वापसी लगभग तय मानी जा रही है. हालांकि ट्रंप अब तक जादुई आंकड़े तक नहीं पहुंच पाएं हैं और वह 230 इलेक्टोरल कॉलेज में बढ़ते के साथ कमला हैरिस से काफी आगे हैं. वहीं कमला हैरिस अभी भी 210 इलेक्टोरल कॉलेज पर रुकी हुई हैं. इस बीच अश्वेत छात्रों को उम्मीद है कि इस बार व्हाइट हाउस की रेस में कमला हैरिस बाजी मार सकती हैं.

    एक छात्रा ने कहा कि, "यह चुनाव मेरे लिए बहुत मायने रखता है. एक अश्वेत महिला का अमेरिका का राष्ट्रपति बनना, मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि मैं एक अश्वेत महिला हूं और दोहरी अल्पसंख्यक हूं. इस पद पर किसी ऐसे व्यक्ति को देखने में सक्षम होना जो ऐसा लगता है कि मैं बहुत महत्वपूर्ण हूं."



  • Nov 06, 2024 10:21 IST
    फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच पहुंचा ट्रंप का काफिला

    US Presidential Election Result 2024 Live: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के आज नतीजे आ रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने मतगणना में बढ़त बना ली है, जबकि कमला हैरिस पीछे चल रही हैं. इस बीच पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का काफिला वेस्ट पाम बीच, फ्लोरिडा पहुंचा.



  • Nov 06, 2024 09:31 IST
    15 राज्यों में ट्रंप को बढ़त, हैरिस सात राज्यों में आगे

    US Presidential Election Result Live Update: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए हुए मतदान के बाद वोटों की गिनती हो रही है. इस बीच अमेरिकी उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने वाशिंगटन, डीसी में हावर्ड विश्वविद्यालय में एक चुनावी नाइट वॉच पार्टी की मेजबानी की. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव में 15 राज्यों में जीत हासिल की है, जबकि डेमोक्रेट कमला हैरिस ने सात राज्यों पर कब्जा कर लिया है. वहीं फिलहाल वाशिंगटन डी.सी. में काउंटिंग जारी है.



  • Nov 06, 2024 09:27 IST
    डोनाल्ड ट्रंप को मिली 210 इलेक्टोरल कॉलेज पर बढ़त, हैरिस 112 सीटों पर आगे

    US Election Result 2024 Live Update: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है. जिसमें पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप काफी आगे निकल गए हैं. जबकि कमला हैरिस व्हाइट हाउस की रेस में काफी पीछे रह गई हैं. रुझानों में डोनाल्ड ट्रंप को 210 सीटों पर बढ़त मिली हुई है तो वहीं कमला हैरिस सिर्फ 112 इलेक्टोरल कॉलेज पर आगे चल रही हैं.



  • Nov 06, 2024 08:35 IST
    डोनाल्ड ट्रंप ने 188 सीटों पर बनाई बढ़त, कमला हैरिस 99 पर अटकीं

    US Election Result Live Update: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस को काफी पीछे छोड़ दिया है. ताजा अपडेट के मुताबिक, रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप 188 इलेक्टोरल कॉलेज से आगे चल रहे हैं. जबकि कमला हैरिस 99 इलेक्टोरल कॉलेज से आगे नहीं बढ़ पा रही है.



  • Nov 06, 2024 08:01 IST
    ट्रंप ने 177 तो कमला हैरिस ने 99 इलेक्टोरल कॉलेज पर बनाई बढ़त

    US Election Result Live Update: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों पर दुनियाभर की नजर बनी हुई हैं. डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. हालांकि इन सबके बावजूद डोनाल्ड ट्रंप कमला हैरिस को पछाड़कर आगे नजर आ रहे हैं. क्योंकि शुरुआती रुझानों में ट्रंप 177 तो कमला हैरिस सिर्फ 99 इलेक्टोरल कॉलेज पर बढ़त बनाए हुए हैं. ऐसे में ये देखना बेहद दिलचस्प होगा कि कौन पहले 270 इलेक्टोरल कॉलज के जादुई आंकड़े तक पहुंचता है. क्योंकि अमेरिका में कुल 538 इलेक्टोरल कॉलेज हैं. ऐसे में बहुमत के लिए 270 इलेक्टोरल कॉलेज की जरूरत पड़ती है. ताजा अपडेट के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप टेक्सास में जीत गए हैं.



  • Nov 06, 2024 07:20 IST
    8 राज्यों में ट्रंप आगे, 4 में कमला हैरिस को मिल रही बढ़त

    US Presidential Election 2024 Live: अमेरिकी नेटवर्क के ताजा अपडेट के मुताबिक, डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को 4 राज्यों में बढ़त मिली हुई है. जबकि डोनाल्ड ट्रंप 8 राज्यों में आगे हैं. कमला हैरिस जिन राज्यों में आगे चल रही हैं उनमें वरमोंट, मैसाचुसेट्स, मैरीलैंड और कोलंबिया शामिल हैं. जबकि डोनाल्ड ट्रंप केंटकी, इंडियाना, वेस्ट वर्जीनिया के साथ फ्लोरिडा, टेनिसी और अलाबामा में बढ़त बनाए हुए हैं. बता दें कि फ्लोरिडा में 30, टेनिसी में 11 और अलाबामा में 9 इलेक्टोरल वोट हैं, जो अमेरिकी चुनाव की दिशा को बदलने के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं.



  • Nov 06, 2024 07:17 IST
    डोनाल्ड ट्रंप की मतदाताओं से अपील

    US Presidential Election 2024 Live: अमेरिका के कुछ राज्यों में अभी भी मतदान चल रहा है. इस बीच पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों से मतदान की अपील की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 6 नवंबर की सुबह पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि, 'अगर आप वोटिंग की लाइन में हैं तो बने रहें.' इसके साथ ही उन्होंने एक अन्य ट्वीट में अपने समर्थकों से कहा कि, 'अभी भी समय बचा है, बाहर निकलिए और वोट कीजिए.'

     



Donald Trump Kamala Harris US Election Result US Election Result 2024 US Presidential Election Result 2024 US Presidential Election Result
Advertisment
Advertisment
Advertisment