गाजा में इस्राइल और हमास के बीच युद्ध जारी है. युद्ध विराम के लिए भी प्रयास जारी है. इस बीच, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि युद्ध विराम और बंधकों की रिहाई के लिए दोनों पक्ष पहले के मुकाबले कहीं अधिक करीब हैं. उम्मीद है कि जल्द ही दोनों पक्षों के बीच युद्ध विराम के लिए सहमति बन जाएगी.
बता दें, दोहा में चल रही दो दिनों की शांति वार्ता के बाद राष्ट्रपति बाइडन ने यह बयान दिया है. दोहा में हुई बैठक बेनतीजा रही. अब अगले सप्ताह एक बार फिर से दोनों पक्षों के बीच बातचीत होगी. वार्ता में इस्राइल के खुफिया प्रमुख डेविड बार्निया, अमेरिका और मिस्त्र के समकक्ष शामिल हुए थे. मीडिया से बात करते हुए बाइडन ने कहा कि मैं कुछ भी गलत नहीं बोलना चाहता. लेकिन हम युद्ध विराम के काफी करीब हैं. सभी पक्षों अगले सप्ताह एक बार फिर बातचीत करेंगे. बता दें, ऐसा पहली बार नहीं है कि बाइडन शांति वार्ता को लेकर इतना अधिक आशावादी है.
अमेरिकी विदेश सचिव का इस्राइल दौरा
शांति वार्ता के अगले दौर की बैठक से पहले, अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन आज 17 अगस्त को इस्राइल की यात्रा पर जाएंगे. इस दौरान वे इस्राइल और हमास के बीच युद्ध विराम के लिए प्रयास करेंगे, जिससे बंधकों की रिहाई हो सके. अमेरिकी विदेश विभाग के चीफ डिप्टी स्पोकपर्सन वेदांत पटेल ने बताया कि यात्रा के दौरान विदेश सचिव अमेरिका द्वारा प्रस्तुत और कतर-मिस्र से समर्थित ब्रिजिंग प्रस्ताव सामने रखेंगे. इसका उद्देश्य गाजा में मानवीय सहायता को सुनिश्चित करना है. गाजा में इस प्रस्ताव से युद्ध विराम होगा और बंधकों की रिहाई भी हो सकेगी.
40 हजार से अधिक फलस्तीनियों की मौत
इस्राइल और हमास के बीच पिछले साल 7 अक्टूबर से युद्ध जारी है, जब हमास ने इस्राइली शहरों में पांच हजार रॉकेटों से हमला किया था. हमले को इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आंतकी हमला करार दिया था. उन्होंने कई बार कसम खाई है कि जब तक हमास को पूरी तरह से बर्बाद नहीं कर दिया जाता, तब तक युद्ध विराम संभव नहीं है. बता दें, युद्ध में अब तक 40 हजार से अधिक फलस्तीनियों की मौत हो चुकी है.