/newsnation/media/media_files/2025/06/08/EVH4pBuvHEFoKDXaUhCE.jpg)
अमेरिका में फिर शुरू हुआ हिंसक विरोध प्रदर्शन Photograph: (Social Media)
US Protest: अमेरिका में एक बार फिर से विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया है. इस बीच राष्ट्रपति ट्रंप भी एक्शन मूड में आ गए हैं और प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई करना शुरू कर दी है. इसके लिए उन्होंने 2000 नेशनल गार्ड्स के प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए भेजा है. सबसे ज्यादा विरोध प्रदर्शन अमेरिका के लॉस एंजिल्स में हो रहा है. जहां हजारों प्रदर्शनकारी अवैध प्रवासियों पर कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं. दो दिनों से चल रहा ये प्रदर्शन और हिंसा का रूप ले चुका है. इस बीच शनिवार शाम प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया और पटाखे चलाए.
2000 नेशनल गार्ड्स को तैनात करने का आदेश
लॉस एंजिल्स में चल रहे प्रदर्शन को देखते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार देर रात एक ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए, जिसमें लॉस एंजिल्स काउंटी में 2,000 नेशनल गार्ड सदस्यों को तैनात करने का आदेश दिया गया. उन्होंने ये फैसला तब लिया जब दंगा-रोधी संघीय आव्रजन एजेंटों की सैकड़ों प्रदर्शनकारियों के साथ मुठभेड़ हो गई. बता दें कि लॉस एजिल्स में शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ था. प्रदर्शनकारी संघीय एजेंटों के देश में अवैध रूप से रह रहे अप्रवासियों की तलाश और कार्यस्थलों पर छापेमारी का विरोध कर रहे हैं.
US President Donald Trump posts, "Great job by the National Guard in Los Angeles after two days of violence, clashes and unrest... These Radical Left protests, by instigators and often paid troublemakers, will not be tolerated. Also, from now on, masks will not be allowed to be… pic.twitter.com/hxpFj2XLrF
— ANI (@ANI) June 8, 2025
मास्क पहनने पर लगाई रोक
इस बीच राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, "लॉस एंजिल्स में दो दिनों की हिंसा, झड़प और अशांति के बाद नेशनल गार्ड ने बहुत बढ़िया काम किया है. भड़काने वालों और अक्सर पैसे लेकर उपद्रव करने वालों द्वारा किए गए ये कट्टरपंथी वामपंथी विरोध प्रदर्शन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसके अलावा, अब से विरोध प्रदर्शनों में मास्क पहनने की अनुमति नहीं होगी. इन लोगों के पास छिपाने के लिए क्या है, और क्यों?, ट्रंप ने नेशनल गार्ड का कई बार आभार जताया.
राज्य के गवर्नरों को लगाई ट्रंप ने फटकार
बता दें कि अमेरिका में ट्रंप प्रशासन की इमिग्रेशन नीति का जमकर विरोध हो रहा है. ये विरोध प्रदर्शन कई शहरों में हो रहा है. इनमें कैलिफोर्निया, लॉस एंजेलिस, न्यूयॉर्क भी शामिल हैं, इन तीनों शहरों में भारी हिंसा हुई. जिसे पुलिस भी संभाल नहीं पाई. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की. वहीं प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए पुलिस को आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा. कई जगहों पर पुलिस का प्रदर्शनकारियों के साथ हिंसक टकराव हुआ.
ये भी पढ़ें: NDA Seat Sharing: एनडीए की सीट शेयरिंग पर आया बड़ा अपडेट, जीतन राम मांझी ने साफ की स्थिति
ये भी पढ़ें: बकरीद के मौके पर LoC पहुंचे पाक सेना प्रमुख आसिम मुनीर, सैनिकों के सामने आलापा कश्मीर राग, कही ये बात