भारत से भागकर मलेशिया में छिपा जाकिर नाइक अभी पाकिस्तान में है. भगौड़ा 28 अक्टूबर कर पाकिस्तान में ही रहेगा. हालांकि, उसे पाकिस्तान की मेहमान नवाजी रास नहीं आ रही है. दरअसल, मलेशिया से 1000 किलो सामान लेकर नाइक पाकिस्तान गया था. उसे लगा था कि पाकिस्तान उसके सामान के पैसे नहीं लेगा. लेकिन पाकिस्तान तो और कंगाल. पाकिस्तान एयरलाइंस ने उसे उसके 50 प्रतिशत सामान पर ही छूट देने की पेशकश की. यही बात जाकिर नाइक को पसंद नहीं आई.
यह खबर भी पढ़ें- Election Results 2024 LIVE: हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी को बहुमत, जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस की जीत
जाकिर ने बयां किया अपना दुख
जाकिर नाइक ने कहा कि मैं जब पाकिस्तान आ रहा था तो हमारे सामान का वजन 1000 किलो था. मैंने पीआईए के सीईओ से बात की. स्टेशन मैनेजर ने बोला कि वह मेरे लिए कुछ भी कर सकते हैं. मैंने उन्हें बताया कि मेरे पास 500 से 600 किलो एक्सट्रा सामान है और मेरे साथ छह लोग यात्रा कर रहे हैं तो उन्होंने मुझे 50 प्रतिशत छूट देने के लिए कहा. मैने उनसे कहा कि आप मेरे से सामान का पैसा न लें. मैंने छूट लेने से इनकार कर दिया.
यह खबर भी पढ़ें- करोड़ों लोगों के लिए बड़ा अलर्ट, अभी-अभी आई बुरी खबर, भारत में बंद हो जाएंगे डीजल वाहन! डेडलाइन हुई जारी
भारत के कसीदे पढ़ने लगा नाइक
जाकिर नाइक ने कहा कि भारत में जब कोई गैर-मुस्लिम भी उसे देखता है तो उसे मुफ्त में यात्रा करने देते हैं. भारत के लोग अगर मुझे देखते तो 500 नहीं बल्कि 2000 किलो भी माफ कर देते. मैं पाकिस्तान सरकार का अतिथि हूं बावजूद इसके पाकिस्तान एयरलाइंस ने मुझसे हर एक अतिरिक्त किलो के पैसे वसूले.
यह खबर भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के चुनावी नतीजे आने से पहले ही इंजीनियर राशिद बोले, सच ये है कि सभी दल सत्ता के भूखे...
हिंदुओं की तारीफ
उन्होंने कहा कि अगर में यही भारत में होता और अगर मुझसे कोई हिंदू भी मिलता तो कहता कि यह जाकिर नाइक हैं. भारत के लोग गलत नहीं है. जाकिर नाइक ने खुले मंच से दुनिया के सामने इस पीड़ा को बयां किया है.