Petrol Diesel Price: वैश्विक बाजार में एक बार फिर से कच्चे तेल की कीमतों में उछाल बना हुआ है, बुधवार के बाद गुरुवार को भी क्रूड ऑयल की कीमतों में तेजी दर्ज की गई. 10 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय बाजार में डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतों में 0.37 प्रतिशत यानी 0.27 डॉलर का उछाल दर्ज किया गया. इसके बाद ये 73.51 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. वहीं ब्रेंट क्रूड का भाव 0.35 फीसदी यानी 0.27 डॉलर की तेजी के साथ 76.85 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.
इन शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम
वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में उछाल के बीच देश के कई शहरों में तेल की कीमतें बदल गईं. गुरुवार को दिल्ली से सटे गुरुग्राम में पेट्रोल-डीजल का भाव क्रमशः 9-9 पैसे सस्ता होकर 94.90 और 87.76 रुपये प्रति लीटर पर आ गया. वहीं नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आज तेल की कीमतों में 35-38 पैसे प्रति लीटर का उछाल दर्ज किया गया. इसके बाद पेट्रोल 95.01 और डीजल 88.14 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया. वहीं ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में आज पेट्रोल 18 पैसे चढ़कर 101.06 रुपये लीटर हो गया.
ये भी पढ़ें: PM मोदी, राहुल गांधी समेत इन राजनेताओं ने दी रतन टाटा को श्रद्धांजलि, राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
जबकि डीजल का भाव 18 पैसे महंगा होकर 92.64 रुपये लीटर हो गया है. उधर जयपुर में पेट्रोल 32 पैसे चढ़कर 104.86 रुपये लीटर मिल रहा है. वहीं डीजल का भाव यहां 28 पैसे बढ़कर 90.33 रुपये लीटर मिल रहा है. यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 9 पैसे सस्ता होकर 94.56 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि डीजल 10 पैसे टूटकर 97.66 रुपये लीटर पर आ गया है. पटना में पेट्रोल-डीजल की कीमत 35-33 पैसे कम होकर 105.18- 92.04 रुपये लीटर पर आ गई हैं. तिरुवनंतपुरम में आज तेल का भाव 31-30पैसे महंगा होकर 107.56 और 96.43 रुपये लीटर पर पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें: Ratan Tata के निधन पर शोक में डूबा बॉलीवुड, अजय देवगन से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक इन सितारों ने दी श्रद्धांजलि
जानें किस राज्य में बदलीं तेल की कीमतें
गुरुवार को आंध्र प्रदेश में तेल का भाव क्रमशः 44-48 पैसे महंगा होकर 109.79 और 97.61 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया. अरुणाचल प्रदेश में पेट्रोल-डीजल का भाव 28-31 पैसे चढ़कर 90.92 और 80.44 रुपये प्रति लीटर हो गया है. उधर असम में तेल की कीमतें 12-12 पैसे चढ़कर 97.28 और 87.52 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई हैं. बिहार में पेट्रोल-डीजल का भाव 33-35 पैसे टूटकर 105.18- 92.04 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है.
छत्तीसगढ़ में तेल की कीमतें 21-21 पैसे कम होकर 100.39 और 93.33 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं. दादर नगर हवेली, दमन दीव में ईंधन का भाव 7-7 पैसे बढ़कर 92.39 और 87.88 रुपये प्रति लीटर हो गया है. गोवा में पेट्रोल-डीजल 53-55 पैसे टूटकर 96.69 और 88.45 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. उत्तर प्रदेश में तेल का भाव 09-10 पैसे कम होकर 94.56 और 87.66 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
ये भी पढ़ें: 10 October 2024 Ka Rashifal: इन राशि के जातकों के लिए दुखदायी रहेगा आज का दिन, जानें अन्य का हाल!
दिल्ली-मुंबई में तेल की कीमतें स्थिर
राजधानी दिल्ली समेत तीन महानगरों में तेल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. दिल्ली में पेट्रोल 94.72 तो डीजल 87.62 रुपये लीटर बिक रहा है. वहीं मुंबई में पेट्रोल-डीजल 103.44 और 89.97 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है. वहीं कोलकाता में पेट्रोल 94.72 और डीजल 91.76 रुपये लीटर मिल रहा है. वहीं चेन्नई में आज पेट्रोल का भाव 10 पैसे टूटकर 100.75 और डीजल 10 पैसे सस्ता होकर 92.34 रुपये प्रति लीटर हो गया है.