Cyclone Remal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवात रेमल को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान पीएम मोदी ने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए. बता दें कि बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवात रेमल आज रात बंगाल और बांग्लादेश के तट से टकरा सकता है. जिसके चलते कोलकता एयरोर्ट को अगले 21 घंटों के लिए बंद किया गया है. इसके साथ ही इलाके में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम तैनात की गई. चक्रवात रेमल के चलते कोलकाता में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. जहां से आपदा की स्थित में कॉल कर मदद और जरूरी जानकारियां मांगी जा सकती है. जिसके लिए हेल्पलाइन नंबर 1070 और 033 22143526 जारी किया गया है.
पश्चिम बंगाल, ओडिशा तट पर NDRF तैनात
चक्रवात रेमल के असर को देखते हुए पश्चिम बंगाल के अलावा तटवर्तीय राज्य ओडिशा और त्रिपुरा में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इन तीनों राज्यों में एनडीआरएफ की कुल 14 टीमें तैनात की गई हैं. राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की टीम ट्री-कटर से लेकर स्पीड बोर्ट तक तमाम जरूरी संसाधनों के साथ काम में लगी हुई हैं. जिससे चक्रवात के तट से टकराने के बाद हुई तबारी के वक्त जल्द से जल्द मदद पहुंचाई जा सके.
#WATCH | PM Narendra Modi chairs a meeting to review response and preparedness for Cyclone Remal
Cyclone Remal is to make landfall today, at midnight between Bangladesh and adjoining West Bengal coasts, as per IMD. pic.twitter.com/47KsrXOxc9
— ANI (@ANI) May 26, 2024
बंगाल की खाड़ी में दक्षिण-पूर्व दिशा में स्थित है चक्रवात
मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवात रेमल इस वक्त बंगाल की खाड़ी से 270 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व दिशा में मौजूद है. इसके रविवार आधी रात को बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के सागर द्वीप और बांग्लादेश के खेपूपाड़ा के बीच तटवर्ती इलाकों से होकर गुजरने की आशंका है. इसके प्रभाव से बंगाल के कई जिलों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की आशंका है. इस दौरान 110 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं.
ये भी पढ़ें: KKR vs SRH : फाइनल मैच में टॉस जीतकर पैट कमिंस ने चुनी बल्लेबाजी, ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
सुबह से ही चल रहीं तेज हवाएं
चक्रवात रेमल के असर से कोलकाता समेत बंगाल के कई जिलों में रविवार सुबह से ही इसका असर देखने को मिल रहा है. सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं और तेज हवाएं चल रही हैं. बीच-बीच में बारिश भी हो रही है. चक्रवात के चलते राज्य सचिवालय में कंट्रोल रूम खोला गया है. इसके साथ ही राहत सामग्रियों, जरूरी दवाओं के साथ अन्य सभी जरुरी चीजों का भंडारण भी किया गया है. वहीं प्रभावित होने पर लोगों के लिए राहत शिविरों में पहुंचाने की व्यवस्था की गई है. वहीं मौसम विभाग ने मछुआरों को 27 मई तक समुद्र में न जाने की हिदायत दी है. और जो मछुआरे समुद्र में गए हैं उन्हें तुरंत लौटने को कहा गया है.
A total of 14 teams of the National Disaster Response Force (NDRF) are deployed in West Bengal to assist in rescue and relief operations considering the landfall of cyclonic storm Remal: NDRF
Cyclone Remal is to make landfall today, at midnight between Bangladesh and adjoining… pic.twitter.com/9d1SwFGkHh
— ANI (@ANI) May 26, 2024
ये भी पढ़ें: ट्रैफिक नियमों से लेकर गैस सिलेंडर के दाम तक..., जानें एक जून से क्या होंगे बदलाव
IMD ने दी भारी बारिश की चेतावनी
चक्रवात रेमल के चलते मौसम विभाग ने दो दिनों (रविवार व सोमवार) तक बंगाल और उत्तरी ओड़िशा के तटीय जिलों में अत्यधिक बारिश की चेतावनी दी है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने बंगाल के दक्षिण और उत्तर 24 परगना जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. विभाग का कहना है भारी बारिश के चलते इन दोनों जिलों में बड़ा नुकसान हो सकता है.
HIGHLIGHTS
- आज रात बंगाल तट से टकरा सकता है चक्रवात रेमल
- पीएम मोदी ने की अधिकारियों संग समीक्षा बैठक
- बंगाल समेत तीन राज्यों में तैनात की गई एनडीआरएफ
Source : News Nation Bureau