सांप को बिना छेड़ें, इन तरीकों से करें दूर वरना मिलेंगे हॉस्पिटल

इन दिनों बारिश का मौसम चल रहा है. वहीं इस मौसम में काफी बार सांप अपने बिल से बाहर आते है और इधर उधर घूमते है. लेकिन वहीं कहीं बार लोग सांप को देखकर चिल्ला देते है. या फिर उसे मारने की कोशिश करते है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
dry (1)

सांप

Advertisment

सांप को देखकर कोई भी डर जाता है. वहीं कई तरह के सांप होते है. कुछ जहरीले होते हैं, तो कुछ बिना जहर वाले होते है. वहीं बारिश के मौसम में सांप बाहर आते है. वहीं सांप बारिश के मौसम में अपने बिल से इसलिए बाहर आते हैं क्योंकि वो अपना खाना ढूंढते है. इसके अलावा वो रिप्रोडक्शन के लिए भी बाहर आते है. वहीं जब तक आप सांप को छेडेंगे नहीं या फिर उसे परेशान नहीं करेंगे तब वह आपको कुछ नहीं कहेंगे. 

इस तरीके से करें बचाव 

अगर आप सांप को परेशान करेंगे, तो वह आपकी जान के लिए हानिकारक हो सकता है, या तो आप सांप के जाने का वेट करें वरना आप किसी सांप पकड़ने वाले को बुलाएं. सांप दिखने पर बिल्कुल भी टेंशन ना लें और सांप के पास ना जाएं. 

घर से बाहर निकले या फिर किसी पार्क में जाएं, तो जूते या चप्पल पहन कर ही जाएं. कभी भी नंगे पैर बाहर ना जाएं. 

अपने घर के आस पास की जगह को साफ करें. जितना आपके घर के पास सफाई होगी. उतने ही कम सांप बाहर आएंगे. 

अगर आपको सांप दिखे तो आप जल्दी से फोटो या वीडियो बना लें और इसे वन विभाग के नंबर पर भेज दें. अपना पता, जीपीएस लोकेशन सब शेयर करें ताकि वे जल्दी से आपके घर तक पहुंच सकें.

ये भी पढ़ें - Kitchen Tips: खाना पैक करने के अलावा, इस काम आता है सिल्वर फॉइल पेपर

ये भी पढ़ें - Dry Cleaning: अब चुटकियों में घर बैठे करें कपड़े ड्राई क्लीन, मिनटों में चमक जाएंगी ड्रेस

सांप आपको सुन नहीं सकता है, इसलिए आपको अगर कहीं भी सांप दिखे तो वहां से चले जाए और सभी दरवाजे, खिड़की बंद करे दें और बचाव दल को कॉल करें और वहां भीड़ को ना आने दें. 

ये भी पढ़ें -  Raksha Bandhan Special: इस रक्षाबंधन अपनी बहन को गिफ्ट करें ये चीज, जो रखेगी आपकी बहन को सुरक्षित

ये भी पढ़ें -  Stress Meditation: स्ट्रेस से है परेशान, तो इन 5 तरीको से करें मेडिटेशन छू मंतर हो जाएगा स्ट्रेस

snake cobra snake news
Advertisment
Advertisment
Advertisment