Advertisment

IND vs NED : बेंगलुरु में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कप में पहली बना ये खास रिकॉर्ड

India vs Netherlands : नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने इतिहास रच दिया है। इस मैच में ऐसा कुछ हुआ है जो वर्ल्ड कप में इससे पहले कभी नहीं हुआ था।

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
IND VS NED WIN

बेंगलुरु में भारत ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कप में पहली बना ये रिकॉर्ड( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

India vs Netherlands : भारत और नीदरलैंड्स के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लीग स्टेज का आखिरी मैच खेला गया. इस मैच में वह कारनामा देखने को मिला जो वर्ल्ड कप में कभी नहीं हुआ था. टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने इतिहास रच दिया है. इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. रोहित का ये फैसला टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने सही कर दिखाया. इस दौरान भारतीय टॉप ऑर्डर ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो इससे पहले वर्ल्ड कप में कभी नहीं हुआ था.

वर्ल्ड कप में पहली बार हुआ ऐसा 

नीदरलैंड्स के खिलाफ इस मैच में टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज ने जबरदस्त फॉर्म में नजर आए. ओपनिंग करने आए रोहत शर्मा और शुभमन गिल ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. इसके बाद विराट कोहली और श्रेयर अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी जारी रखा. इसके बाद केएल राहुल ने भी अपनी फॉर्म को बरकरार रखा. इन सभी बल्लेबाजों नें 50 से ज्यादा रन का स्कोर किया. इस तरह वर्ल्ड कप के इतिहास में पहला मौका है जब किसी टीम के टॉप 5 बल्लेबाजों ने एक ही मैच में 50 से अधिक रन बनाए हैं.  

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान लौटने के बाद एयरपोर्ट पर बाबर आजम के साथ हुआ ऐसा बर्ताव, देखें VIDEO

नीदरलैंड्स के गेंदबाजों की लगाई क्लास 

इस मैच में शुभमन गिल ने 32 बॉल पर 51 रन की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 4 छक्के निकले. वहीं रोहित शर्मा ने 54 गेंद पर 61 रन बनाए. जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे. जबकि विराट कोहली ने 56 गेंदों पर 5 चौके और एक छक्के की मदद से 51 रन की पारी खेली. वहीं, श्रेयस अय्यर 94 गेंदों में 128 रन बनाकर नाबाद रहे. जबकि केएल राहुल ने 64 गेंदों में 102 रनों की तूफानी पारी खेली.

टीम इंडिया ने रचा इतिहास

भारत ने इस मैच में नीदरलैंड्स को 160 रनों से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 4 विकेट पर 410 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जवाब में नीदरलैंड्स की टीम 250 रनों पर ही सिमट गई. इस तरह टीम इंडिया ने नीगरलैंड्स को हराकर इतिहास रच दिया है. भारत ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. टीम इंडिया ने पहली बार वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा लगातार 9 मैच जीती है. इससे पहले टीम इंडिया ने सौरभ गांगुली की कप्तानी में 2003 वर्ल्ड कप में लगातार 8 मैच जीते थे.

यह भी पढ़ें: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने चुनी वर्ल्ड कप 2023 की बेस्ट-XI, रोहित को नहीं इसे बनाया कप्तान

Virat Kohli Rohit Sharma cricket hindi news kl-rahul shreyas-iyer Shubman Gill odi WORLD CUP 2023 ICC World Cup 2023 IND vs NED IND vs NED World Cup 2023
Advertisment
Advertisment
Advertisment