EPFO : देश के 7 करोड़ लोगों के लिए बड़ा अपडेट, खाते में जमा होगा इतना ब्याज

EPFO ने घोषणा की है कि वित्त वर्ष 2024 के लिए सभी सब्सक्राइबर्स के खाते में 815% की दर से ब्याज जमा किया जाएगा।

अगस्त के प्रथम सप्ताह में ही निवेशकों के खाते में ब्याज का पैसा जमा किया जा सकता है।

हालांकि अभी खातों में ब्याज का पैसा दिखाई नहीं दे रहा है, लेकिन जल्द ही यह सभी खातों में क्रेडिट हो जाएगा।

अगर आपके खाते में 7 लाख रुपए का बैलेंस है, तो आपको लगभग 58000 रुपए तक का ब्याज मिलेगा।

ईपीएफओ ने क्लेम सुविधा को भी अब बहुत आसान बना दिया है।

अपने पीएफ खाते का बैलेंस जानने के लिए आप अपने मोबाइल से EPFO UAN LAN को 7738299899 पर भेज सकते हैं।

अंग्रेजी में जानकारी के लिए LAN के बजाय ENG, हिंदी के लिए HIN, और तमिल के लिए TIM टाइप करें।

उमंग ऐप के माध्यम से भी आप अपने पीएफ खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं। ऐप डाउनलोड कर, रजिस्टर करें और लॉग इन करें, फिर EPFO विकल्प पर जाकर View Passbook में अपना यूएन नंबर और ओटीपी के जरिए बैलेंस चेक करें।