29 जुलाई से 60 रुपए प्रतिकिग्रा पर मिलेगा टमाटर, सरकार ने की ये बड़ी घोषणा

टमाटर की कीमतों में लगातार वृद्धि से लोग परेशान थे, जो अब 100 रुपए प्रति किलोग्राम से भी ऊपर पहुँच चुकी थी।

सरकार ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए घोषणा की है कि अब टमाटर 60 रुपए प्रति किलोग्राम पर बेचा जाएगा।

यह रियायती दर 29 जुलाई से लागू होगी और इसके लिए भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (एनसीसीएफ) को जिम्मेदारी दी गई है।

एनसीसीएफ अपने केंद्रों से टमाटर की बिक्री करेगी, जिससे आम जनता को राहत मिलेगी।

पिछले कुछ दिनों में टमाटर की कीमत 40 रुपए प्रति किलोग्राम तक बढ़ गई थी, जिससे लोगों के लिए इसे खरीदना मुश्किल हो गया था।

बारिश के कारण मंडियों में टमाटर की आवक कम हो गई थी, जिससे इसकी कीमतें बढ़ी थीं।

यह रियायती दर की सुविधा सबसे पहले दिल्ली-एनसीआर में शुरू होगी और धीरे-धीरे अन्य स्थानों तक विस्तारित की जाएगी।

सरकार का यह कदम मिडिल क्लास और आम लोगों के लिए बड़ी राहत साबित होगा, जो महंगे टमाटर के कारण परेशान थे।