X

B'day: पहचान के मोहताज नहीं रहे नवाजुद्दीन सिद्दीकी, इतनी बार मिला है नेशनल अवार्ड

News Nation Bureau New Delhi 19 May 2018, 02:20:55 PM
Follow us on News
नवाजुद्दीन सिद्दीकी

काफी लंबे समय के संघर्ष के बाद बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने के सफर में नवाज ने एक से बढ़ एक भूमिकाएं निभाई। मुजफ्फरनगर के छोटे से गांव में जन्मे नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फिल्मी दुनिया में अपना मुकाम खुद बनाया।

नवाजुद्दीन

नवाजुद्दीन ने 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में अपने अभिनय की छाप छोड़ी। इसके बाद से नवाजुद्दीन को मुढ़कर नहीं देखना पड़ा। फिल्मों के किरदार के अनुसार अपना लुक रखना भी नवाज की खासियत मानी जाती है। वैसे नवाज की पहली फिल्म 'सरफरोश' थी।

नवाज

नवाज का करियर भले ही सरफरोश से शुरू हो गया हो मगर साल 2012 तक नवाज को कोई खास पहचान नहीं मिली।

सादी है जीवनशैली

नवाज तीनों बॉलीवुड के तीनों खान शाहरूख, सलमान और आमिर के साथ फिल्में कर चुके है। इंडस्ट्री में अपनी सफलता के बावजूद नवाज की लाइफस्टाइल सादी ही है। वो पार्टियों आदि से दूर रहते है। नवाज का कोई पीआर मैनेजर नहीं है। वो अपने इंटरव्यू और डेट्स खुद हैंडल करते हैं।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी

इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए नवाज ने केमिस्ट की दुकान में नौकरी करने से लेकर वॉचमैन बनना तक मंजूर किया। लोग उनकी इस कामयाबी के लिए उनके धैर्य की सराहना करते हैं।

राष्ट्रीय पुरस्कार

नवाज को 'तलाश', 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'कहानी' और 'देख इंडियन सर्कस' फिल्मों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है।

Top Story