logo-image
लोकसभा चुनाव

T20 World Cup 2024 : वेस्टइंडीज की टीम ने रचा इतिहास, टी20I में पहली बार किया ये कारनामा

West Indies Cricket Team: रॉवमैन पॉवेल की कप्तानी में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने T20 World Cup 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया है और सुपर 8 में भी जगह बनाई है. अब टीम ने अफगानिस्तान को आखिरी लीग मैच में हराकर बड़ा कारनामा किया है.

Updated on: 18 Jun 2024, 04:28 PM

नई दिल्ली:

West Indies Cricket Team : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लीग स्टेज के मुकाबले अब खत्म हो गया है. अब सुपर-8 के मुकाबले वेस्टइंडीज में खेले जाएंगे. बता दें कि वेस्टइंडीज में करीब 14 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप की वापसी हुई है. रॉवमेन पॉवेल की कप्तानी में वेस्टइंडीज की टीम टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही है और टीम ने अपने घर पर कमाल का प्रदर्शन किया है. इसी बीच वेस्टइंडीज ने बड़ा कारनामा किया है जो इससे पहले नहीं किया था.  

वेस्टइंडीज ने टी20 इंटरनेशनल में लगातार जीते 8 मैच

वेस्टइंडीज की टीम ने टी20 इंटरनेशनल में लगातार 8 मुकाबलों में जीत हासिल की है. ऐसा पहली बार हुआ है कि टीम ने बिना हारे लगातार 8 मैच जीते हैं. खास बात यह की ये सभी मैच इसी साल जीते हैं. इससे पहले वेस्टइंडीज की टीम ने लगातार 7 मैच जीती थी. उन्होंने ये कारनामा साल 2012-2013 में किया था. 

वेस्टइंडीज ने टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार जीते लगातार 4 मुकाबले 

इसके अलावा वेस्टइंडीज की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में लगातार 4 मैच जीती है. इससे पहले टीम ने साल 2012-2014 और साल 2016 में लगातार 3 मैचों में जीत हासिल की थी. खास बात यह है कि वेस्टइंडीज की टीम साल 2012 और 2016 में चैंपियन भी बनी थी. वहीं साल 2016 में टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था. अब वेस्टइंडीज की टीम T20 World Cup 2024 के सुपर-8 में पहुंची है. अगर इसी तरह का टीम का प्रदर्शन रहा तो वह सेमीफाइनल में भी जगह बनाने में कामयाब हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2024 में मैच फिक्सिंग! खिलाड़ी ने तुरंत ICC को किया इन्फॉर्म, फिर..

कायरन पोलार्ड से आगे निकले रॉवमैन पॉवेल

वहीं कप्तान रॉवमैन पॉवेल वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले दूसरे कप्तान बन गए हैं. वेस्टइंंडीज के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैचों में जीतने वाले कप्तान डेरेन सैमी हैं. उन्होंने 28 मैचों में टीम को जीत दिलाई थी. अब रॉवमैन पॉवेल 14 मैचों में जीतकर दूसरे नंबर पर आ गए हैं. वहीं कायरन पोलॉर्ड ने अपनी कप्तानी में वेस्टइंडीज को 13 टी20 इंटरनेशनल मैचों में जीत दिलाई है.