logo-image
लोकसभा चुनाव

July 2024 Vrat Tyohar List: जुलाई में कब से शुरू हो रहा है रथ यात्रा और सावन? यहां देखें सभी व्रत-त्योहारों की पूरी लिस्ट

July 2024 Vrat Tyohar List: हिंदू पंचांग के अनुसार जुलाई माह में जगन्नाथ रथ यात्रा, विनायक चतुर्थी, गुरु पूर्णिमा जैसे कई व्रत-त्योहार आएंगे. ऐसे में आइए जानते हैं जुलाई के महीने में कौन-कौन से बड़े पर्व मनाए जाएंगे.

Updated on: 04 Jul 2024, 04:00 PM

नई दिल्ली:

July 2024 Vrat Tyohar List: अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से जुलाई महीने की शुरुआत हो चुकी है. ये महीना न केवल गर्मी से राहत दिलाने के लिए मानसून लेकर आता है, बल्कि धार्मिक दृष्टि से भी बहुत जरूरी होता है. सावन और आषाढ़ मास का संयोग इस बार जुलाई महीने में पड़ रहा हैं, जिसके बाद इस महीने का धार्मिक महत्व और बढ़ जाता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस जुलाई महीने में कौन से मुख्य व्रत और त्योहार आने वाले हैं, ताकि आप समय रहते उनकी तैयारी कर सके.

पवित्र मास सावन की शुरुआत  (Sawan 2024 in July)

सावन मास भगवान शिव का प्रिय होता है. माना जाता है कि सावन में की गई शिव की पूजा जरूर फलदायक सिद्ध होती है. ऐसे में बात करें तो, इस बार 22 जुलाई से पवित्र मास सावन की शुरुआत होने जा रही है. ये पूर्ण मास शिव को समर्पित होता है और शिवभक्त तरह-तरह के उपाय करके अपने आराध्य देव शिव को प्रसन्न करते हैं. भोले बाबा के इस पावन महीने में कई मेलों का आयोजन भी किया जाता है और पूरा ही महीना उत्सव की तरह मनाया जाता है. नव विवाहित महिलाओं के लिए भी सावन का महीना काफी शुभ माना जाता है जिसे वह बहुत खुशी के साथ सेलिब्रेट करती हैं. 

जुलाई में जरूरी एकादशी  (July 2024 Ekadashi)

एकादशी का दिन काफी शुभ माना जाता है. इस दिन सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव काफी देखने को मिलता है और माना जाता है कि जो व्यक्ति एकादशी के दिन व्रत रखता है, उसे कई दुखों और कष्टों से छुटकारा मिलता है. इस बार जुलाई में कुल 3 मुख्य एकादशी मनाई जाएंगी. इनमें योगिनी एकादशी, देवशयनी एकादशी और कामिका एकादशी शामिल हैं. 2 जुलाई को योगिनी एकादशी मनाई जाने वाली है जोकि आषाढ़ मास की कृष्ण पक्ष को मनाई जाएगी, उसके बाद 17 जुलाई को देवशयनी एकादशी का संयोग बन रहा है. ये एकादशी इसलिए महत्वपूर्ण मानी जाती है क्योंकि इस दिन भगवान विष्णु विश्राम करने के लिए चले जाते हैं. 31 जुलाई को तीसरी मुख्य एकादशी यानी कि कामिका एकादशी मनाई जाएगी.

जुलाई में अन्य त्योहार 

आपको बता दें कि इसके अलावा जुलाई महीने में कई खास दिन मनाए जाने वाले हैं. जिनमें 5 जुलाई को आषाढ़ अमावस्या, 7 जुलाई को जगन्नाथ रथ यात्रा, 9 जुलाई को विनायक चतुर्थी, 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा,  22 जुलाई को सावन का पहला सोमवार और 27 जुलाई को मासिक कृष्ण जन्माष्टमी आदि शामिल हैं.

2 जुलाई 2024 (मंगलवार) - योगिनी एकादशी
3 जुलाई 2024 (बुधवार) - प्रदोष व्रत (कृष्ण)
4 जुलाई 2024 (गुरुवार) - मासिक शिवरात्रि
5 जुलाई 2024 (शुक्रवार) - आषाढ़ अमावस्या
6 जुलाई 2024 (शनिवार) - आषाढ़ गुप्त नवरात्रि
7 जुलाई 2024 (रविवार) - जगन्नाथ रथ यात्रा
9 जुलाई 2024 (मंगलवार) - विनायक चतुर्थी
16 जुलाई 2024 (मंगलवार) - कर्क संक्रांति
17 जुलाई 2024 (बुधवार) - देवशयनी एकादशी, अषाढ़ी एकादशी
19 जुलाई 2024 (शुक्रवार) - प्रदोष व्रत (शुक्ल)
20 जुलाई 2023 (शनिवार) - कोकिला व्रत
21 जुलाई  2024 (रविवार) - गुरु पूर्णिमा, व्यास पूर्णिमा
22 जुलाई 2024 (सोमवार) - सावन, पहला सावन सोमवार
23 जुलाई 2024 (मंगलवार) - पहला मंगला गौरी व्रत, पंचक
24 जुलाई 2024 (बुधवार) - गजानन संकष्टी चतुर्थी
27 जुलाई 2024 (शनिवार) - कालाष्टमी, मासिक कृष्ण जन्माष्टमी
29 जुलाई 2024 (सोमवार) - दूसरा सावन सोमवार व्रत
30 जुलाई 2024 (मंगलवार) - दूसरा मंगला गौरी व्रत
31 जुलाई 2024 (बुधवार) - कामिका एकादशी

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)